क्रांतिकारी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मामकौर पाल गड़रिया
मामकौर गड़रिया
जब भी भारत की आजादी में स्वतंत्रता सेनानी महिलाओं का नाम आता है तो उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में जन्मीं व मुजफ्फरनगर की सबसे लीडर महिला स्वतंत्रता सेनानी में मामकौर पाल का नाम सबसे ऊपर आता है | 1857 ई. की क्रांति में मामकौर पाल या मामकौर गड़रिया भी आजादी की जंग में सबसे आगे रहीं। उनके जत्थे में 250 महिलाएं थी, जो पुरुष वेश में रहती थी। मुजफ्फरनगर शहर में हमले के बाद अंग्रेजों ने मामकौर को पकड़कर फांसी पर लटका दिया था। मामकौर भारत की ऐसी पहेली भारतीय महिला थी जिन्हें फांसी सजा मिली |
Comments
Post a Comment